वैसे तो आपको क्रिकेट World cup के बारे में बहुत कुछ पता होगा या बताया गया होगा लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट किस सदी में शुरू हुआ था? क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है इसकी शरुआत तो इग्लैड से मानी जाती है लेकिन यह कितना सच है और कितना किताबी लेख ,यदि अमेरिका के क्रिकेट का इतिहास देखेंगे तो आपको पता चलेगा, यहाँ के एक नागरिक ने अपनी डायरी में लिखा है कि उसने 1709 में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेली और मैच भी जीता |
लेकिन आज का विषय बिलकुल अलग है आज हम आपको क्रिकेट के वर्डकप (world cup ) के बारे में बतायेंगे
History of baseball in USA पूरी जानकारी | अमेरिका का खेल
How Many type of sports in Turkey |पूरा विवरण दीजिये
जब 1975 में पहला क्रिकेट world cup हुआ तब इस विश्व कप के दौरान भारत ही नही बल्कि दुनियां के अलग- अलग देशों में क्रिकेट की एक पहचान सी बनती जा रही थी लेकिन बहुत से देशों में यह बिलकुल नया खेल था
पहला क्रिकेट world cup (वर्ष 1975):-
70 के दशक में जब इसको शुरू किया गया उस समय इसको world cup के नाम से नहीं बुलाया जाता था, जिस तरह से trophy का नाम दिया जाता है उसी तरह इसका भी नाम दिया गया और वह नाम prudential cup trophy था
इसका आयोजन England ने किया था लेकिन किसी ने सोचा नहीं था एक ऐसा देश जिसको क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ पता नहीं थ वह देश इस खेल की ट्रोफी जीतेगा |
winner टीम west – indies थी और जो दूसरे नम्बर पर टीम Runners- up Australia आई थी लेकिन इस ट्रोफी के दौरान भारतीय टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर सकी लेकिन इस देश के लिए क्रिकेट में एक आस जरुर जगी, आगे चलकर भारत देश ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया
आपको यह भी बता दें जब से शुरू हुआ था तब से लगातार तीन world cup 1975,1979 और1983 सब के सब मैचों का आयोजन England ने ही किया था फर्क इतना था यह तीनो ट्रोफी England नहीं जीत सका था|
दूसरा क्रिकेट world cup (वर्ष 1979):-
इस ट्रोफी का नाम भी Prudential cup trophy था यह 1979 में हुआ, फिर से इसका आयोजन England ने ही कराया था और फिर से यह ट्रोफी winner टीम west – indies ले गयी | दूसरे नम्बर पर Runners- up Australia टीम रही | इसको हम ऐसे समझते है, पहले world cup और दुसरे में सब कुछ समान था लेकिन जब तीसरा हुआ उसमें कुछ चीजे बदली|
तीसरा क्रिकेट world cup (वर्ष 1983):-
इस ट्रोफी का नाम भी Prudential cup trophy था लेकिन क्रिकेट की दुनिया में बहुत कुछ देखने को मिला, इस ट्रोफी को भी England जैसा देश आयोजन करा रहा था लेकिन फिर से यह देश क्रिकेट से बहुत दूर हो जाता है और यह ट्रोफी भारत देश में आ जाती है|
लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले, जिस तरह से पहला और दूसरा world cup जीतने वाली west – indies टीम थी लेकिन वह इस बार नहीं जीत सही, इस टीम ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे नम्बर पर रह कर इस टूर्नामेंट को समाप्त किया |
पहला क्रिकेट world cup (वर्ष 1975) और दूसरा (वर्ष 1979) समाप्त होने के बाद भारतीय टीम में बहुत से बदलाव किये गये जिसमें से सबसे बड़ा बदलाव भारतीय टीम के कप्तान का बदलाव एक था |
चौथा क्रिकेट world cup (वर्ष 1987):-
इस क्रिकेट world cup का आयोजन दो देशों ने मिलकर (भारत और पाकिस्तान ) कराया था खास बात यह थी यह सबसे पहले इस ट्रोफी का नाम बदला गया जो पहले Prudential cup trophy हुआ करता था अब इसका नाम Reliance world cup Trophy रखा गया, इसमें पहली बार Australia टीम ने ट्रोफी जीती और दूसरे नम्बर पर England टीम रही थी |
सबसे खास बात यह थी भारत के चेतन शर्मा ने इस world cup में हेट्रिक ली थी और जिन खिलाडियों को आउट किता उनके नाम केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ ,और इवेन फील्ड थे जिनको इन्होने क्लीन बोल्ड किया था भारत देश की तरफ से इतिहास में यह किसी गेंदवाज द्वारा पहली हैट्रिक थी |
FAQ
2 world cup का आयोजन कराया है
चौथा क्रिकेट world cup (वर्ष 1987) जीता था जिसको भारत और पाकिस्तान ने मिलकर आयोजन कराया था इसका नाम reliance world cup Trophy रखा गया था
West – Indies ने पहला और दूसरा world cup जीता था world cup में सब कुछ समान था मतलब दूसरे नम्बर पर Runners- up Australia टीम रही थी |
Prudential cup trophy, उस समय इसको इस नाम से बुलाते थे
Indian caption – s venkataraghvan, हालाँकि इन दोनों में भारतीय टीम बहुत खास नहीं कर सकी, लेकिन इसके बाद 1983 मे भारत देश ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया था और देश- दुनियां के लिए एक आस जगाई थी |