जब से कबड्डी खेली जाती है तब से आज तक बहुत से नियम कानून बनाये गये, उनमे से चाहे किसी भी शैली की बात हो या फिर ग्राउंड की, समय- समय पर इसमें बदलाव होते रहते है| 1950 में जब कबड्डी के कानून बनाये गये तो संजीवनी कबड्डी, और पंजाबी कबड्डी में बदलाव हुए|
इसके साथ-साथ इसके मैदान में भी बदलाव किये गये| इसके नियम कुछ इस प्रकार है |
- इस खेल में सब खेलो की तरह टॉस से शुरू किया जाता है और जो टीम टॉस जीतती है उसको पहले रेड या कोर्ट करने का मौका मिलता है
- यह दो टीमो के साथ खेला जाता है , इसमें एक टीम के पास 12 खिलाडी होते है लेकिन सिर्फ 7 खिलाडी ही एक समय में खेल सकते है बचे 5 खिलाडी बैंच पर रिजर्व में रहते है |
- नियमित समय में विरोधी टीम के साथ आक्रमण और बचाव के दाव खेलते हुए उनसे ज्यादा अंक हासिल करने होते है |
कबड्डी कितने प्रकार की होती है Measurement of Kabaddi court की जानकारी दीजिये ?
कबड्डी मैच का ग्राउंड कितना बड़ा होता है :-
- जो टीम टॉस जीतती है वो अपना रेडड , सामने वाली टीम के पास भेजती है और उस रेडर को साँस टूटने से पहले विरोधी टीम के खिलाडियों को एक या उससे अधिक छू कर आना होता है
- बचाव करने वाली टीम का लक्ष्य यह रहता है जो खिलाडी इसके पास रेडर लेकर आया उसकी साँस टूटने तक उसको पकडे रखा जाये |
- कबड्डी के मौदान को 2 बराबर भागों में बांटा जाता है , बीच में 1 सफ़ेद रंग की लकीर खींची जाती है जिसके दोनों तरफ टीमें होती है |
- कबड्डी का मैदान Men और Junior boys के लिए 13x10meters का होता है वहीं Women और Junior girls के लिए 12x8meters का होता है |
2008 में मुंबई इन्डियन का आईपील (IPL) का सफ़र कैसा था? पूरी जानकारी दीजिये
कबड्डी के मैच में कितने अधिकारी होते है ?
जब से इसके कानून बने है तब से आज तक कबड्डी मैच के प्रत्येक मैच में 6 अधिकारी होते है |
1 रेफरी 2 स्कोरर और 2 असिस्टेंट स्कोरर उसके लाअवा 2 अम्पायर होते है
Rule of kabaddi game
पूरे मैच की अवधि को 20-20 मिनट के हिस्सों में बाटा जाता है यह अवधि पुरुषों के मैच के लिए होती है, वहीँ महिलाओं के मैच की अवधि 15-15 मिनट के do हिस्सों में बनती जाती है |
पुरुष या महिलाओं क मैच में जब पहला समय समाप्त होता है तो टीम कोर्ट की अदला वदली कर लेती है , जो टीम एक तरफ से पहले 20 मिनट खेली , अब उसके बाद फिर वह अगले 20 मिनट दूसरी तरफ से खेलेगी |
रेड करने की अवधि सिर्फ 30 सेकेण्ड की होती है अगर रेडर 30 सेकेण्ड से ज्यादा समय लेता है तो वह रेडर आउट हो जाता है |और सामने वाली टीम को 1 पॉइंट्स मिल जाता है |