Home » 2008 में मुंबई इन्डियन का आईपील (IPL) का सफ़र कैसा था? पूरी जानकारी दीजिये |

2008 में मुंबई इन्डियन का आईपील (IPL) का सफ़र कैसा था? पूरी जानकारी दीजिये |

by Ravi pal
0 comment

जब 2008 में आईपील (IPL) शुरू हुआ है तब से आज तक किसी भी टीम को इतनी सफलता नहीं मिली जितनी मुंबई इन्डियन को मिली, इसी वर्ष मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बाहुत अच्छा नहीं रहा और टीम पूरे टूर्नामेंट में पांचवे (5th) स्थान पर रही, 2008 से 2023 तक इस टीम ने 4 बार ट्रोफी जीती है जिसमे से सबसे ज्यादा भूमिका निभाने बाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे |

बोक्सिंग (Boxing) की परिभाषा क्या है इसकी विस्तृत जानकारी दीजिये

किस –किस वर्ष मुंबई इन्डियन ने आईपील (IPL) का ख़िताब जीता ?

जब आईपील की शुरुआत थी तब किसी ने सोचा नही था कि आने वाले वर्षों में यह प्रीमियम लीग इतना फेमस हो जायेगा कि दुनिया के दूसरे देश भी इस लीग को देख कर अपनी देश में लीग की शुरुआत करेंगे, यहाँ तक कि मुंबई की टीम के मालिकों ने भी नही सोचा होगा कि यह टीम चार वार टूर्नामेंट जितने का ख़िताब अपने नाम करेगी | वर्ष 2013 , 2015,2019 और उसके बाद 2020 में मुंबई इन्डियन ने आईपील (IPL) का ख़िताब जीता जीता |

कबड्डी के जन्मदाता कौन है और इसकी शुरुआत कहाँ से हुयी ?

मुंबई इन्डियन की 2008 के आईपील में कौन सी टीम थी ?

शुरुआत के वर्ष में इस टीम में अच्छे – अच्छे खिलाडी हुआ करते थे पूरी टीम 2008 के आईपील (IPL)मैचों की इस प्रकार है – MI XI: Sanath Jayasuriya (श्रीलंका ), Luke Ronchi (ऑस्ट्रेलिया ), Dominic Thornely (ऑस्ट्रेलिया ), Robin Uthappa (भारत ) Pinal Shah (भारत), Abhishek Nayar (भारत), Shaun Pollock (साऊथ अफ्रीका ), Harbhajan Singh (भारत), Musavir Khote (भारत), Ashish Nehra (भारत), Dhawal Kulkarni (भारत)

लेग स्पिनर रेहान अहमद के पिता का क्या नाम है ?

यहाँ तक की मुंबई इंडियंस के लिए सबसे पहला सतक Senath Jayasuriya ने लगाया और सबसे ज्यादा रन बनाने बाले मुबई के बल्लेबाज बन गये थे और Ashish Nehra ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे |

Ashish Nehra -12 विकेट
Senath Jayasuriya-514 रन

क्रिकेटर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से कब जुड़े थे ?

जब मुंबई इन्डियन की शुरुआअत हुयी थी तब इस टीम में Sanath Jayasuriya से लेकर Shaun Pollock जैसे क्रिकेटार हुआ करते थे लेकिन उस समय मुंबई इन्डियन को ज्यादा सफतला नहीं मिली क्यों कि जो भी खिलाडी थे उनमे से ज्यादातर विदेशी मूल के खिलाडी हुआ करते थे |

सन 2009 में जब से रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा बने तब से आज 2023 तक चार बार आईपीएल का खिलाब जीत चुके है, इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाने बाले भारत रोहित शर्मा है |

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!