सायद दुनिया के बहुत कम लोगो को अमेरिका क्रिकेट का इतिहास के बारे में पता होगा क्यों कि 19वीं सदी में एक तरफ विश्व युद्द चल रहे थे वहीँ दूसरी तरफ जो देश इंग्लैड के गुलाम थे वहां अंग्रेज अधिकारी और कुछ राजा महाराज क्रिकेट खेला करते थे इसलिए आज के लोगों को इंग्लैड और बाकी देशो के बारे में ज्यादा जानते है लेकिन अमेरिका का क्रिकेट इतिहास (History of USA cricket 1709 -1844) के बारे में बहुत कम जानकारी है |
USA अमेरिका में पहला क्रिकेट मैच (cricket match) कब खेला गया:-
किताबी रिसर्च बताते है अमेरिका जब बना भी नही था तब से इस देश में क्रिकेट खेली जाती थी यह इतिहास लगभग 300 साल पुराना है 1709 में USA अमेरिका में पहली वार क्रिकेट मैच खेला गया था जो अमेरिका के रिसर्च documents बताते है और यह दस्तावेज इन्होने अपनी लाइब्रेरी में प्रकाशित भी किये |
2008 में मुंबई इन्डियन का आईपील (IPL) का सफ़र कैसा था? पूरी जानकारी दीजिये |
1709 में किस अमेरिकी (उस समय का अमेरिका) ने क्रिकेट के बारे में पहली वार लिखा?
1709 में William Byrd – William Byrd “owner of the Westover Plantation in Virginia” ने 6 मई 1709 की अपनी डायरी में लिखा: “मैं लगभग 6 बजे उठा और कर्नल लुडवेल, नेट हैरिसन, मिस्टर एडवर्ड्स और मैं क्रिकेट खेले, और मैं थोड़ा जीता “| यह दस्तावेज अमेरिका इतिहास के पन्नों में दर्ज है इसीलिए जो लोग यह कहते है कि अमेरिका को क्रिकेट मैच में बारे में ज्यादा पता नहीं है वो लोग सायद अमेरिका के क्रिकेट इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते |
कबड्डी टीम में कितने खिलाडी होते है Rules in Hindi in Pdf दीजिये |
बेंजामिन फ्रैंकलिन जो एक अमेरिकी ( उस समय का आमरीकी ) ने इंग्लैंड से 1744 कानूनों में क्रिकेट की आधिकारिक नियम पुस्तिका की एक प्रति वापस लिए जिसमें क्रिकेट खेलने के कुछ प्रावधान थे |
Research of USA cricket
1751 अमेरिका क्रिकेट (USA cricket ) के बारे में रिपोर्ट छपी
1751 में जब अमेरिका पूर्ण रूप से नहीं बना था उस समय उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका हुआ करता था,उस समय उत्तरी अमेरिका में एक क्रिकेट मैच की पहली सार्वजनिक रिपोर्ट छापी गयी थी जब न्यूयॉर्क गजट और वीकली पोस्ट बॉय ने लंदन “इलेवन” और न्यूयॉर्क शहर के एक मैच के बारे में बताया था |
कबड्डी टीम के बारे में जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें
1786
न्यू यॉर्क इंडिपेंडेंट जर्नल ( New York Independent Journal) में क्रिकेट उपकरण के लिए एक विज्ञापन छपा
क्रिकेट रिपोर्ट
1783 में अमेरिका में अचानक से क्रिकेट (cricket) के प्रति रूचि ज्यादा कैसे हुयी?
1783 में जब दुनिया के अलग अलग देश एक दुसरे के उपर क्रांति करने में लगे थे तब अमेरिका भी उन्हीं देशों में गिना जाता था, इसी दौरान दुनिया के अलग अलग देशों में जो अंग्रेज अधिकारी रहा करते थे वो वहां रविबार के दिन क्रिकेट मैच खेला करते थे इसमें अमेरिका भी ऐसा देश था जहाँ कुछ अंग्रेज अधिकारी रहा करते थे इसी दौरान अमेरिकी क्रांति के बाद ब्रिटिशों की सभी चीजों में रुचि कम हो गई लेकिन धीरे-धीरे क्रिकेट की लोकप्रियता में वृद्धि हुई।
बोक्सिंग (Boxing) की परिभाषा क्या है इसकी विस्तृत जानकारी दीजिये
1800 के दशक के मध्य में अमेरिका के कितने राज्यों में क्रिकेट मैच खेला जाता था ?
1800 के दशक के मध्य में 22 राज्यों में एक हजार क्लबों द्वारा क्रिकेट खेला जाता था जिसमें दक्षिणी अमेरका के लोग हो या उत्तरी अमेरिका के लोग, इन राज्यों के लोग क्रिकेट मैचखेलने में इतनी रूचि रखते थे कि रविवार के दिन चर्च भी नही जाया करते थे |
1833 पेन्सिलवेनिया के हैवरफोर्ड कॉलेज (Haverford College, Pennsylvania) में स्थापित सबसे पुराने कॉलेजिएट क्रिकेट क्लबों में से एक है जिसकी प्रतिया आज भी मिलती है
1844 में यूएसए और कनाडा के बीच पहला मैच 24 और 26 सितंबर को न्यूयॉर्क के सेंट जॉर्ज क्लब में हुआ था , दुनिया के देशों में जब क्रिकेट के इतिहास के बारे में पद्य जाता है तो यह बताया जाता है कि जिस देश के बारे में किसी ने सोचा नही था उन दो देशों ने विश्व का पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेला था |