Home » History of Turkey cricket Team पूरी जानकारी | इतिहास 

History of Turkey cricket Team पूरी जानकारी | इतिहास 

by Ravi pal
0 comment

तुर्की के मुख्य कोच ( Recap Ulutuna Turkey head coach) ने अपने एक इंटरव्यू में Turkey cricket Team बनाने के बारे में कहाँ से सोचा और उनके दिमाग में यह बात कहाँ से आई, इस बात को लेकर वह बहुत ही बहुत ही विचाराधीन हो जाते फिर भी उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस कहानी का जिक्र किया |

वह 15 साल पहले (2009 में) एक स्कूल में गये वहां इन्होने कुछ बच्चों को क्रिकेट मैच खेलते देखा उस समय सबसे पहले उनके मन में यह धारना सपने के रूप में उत्त्पन्न हुयी, जिसमें उन्होंने सोचा क्यों ना Turkey जैसे देश में भी International cricket शुरू किया जाये  |

Recap Ulutuna Turkey head coach

  

Recap ulutuna आगे कहते है हमारा एक सपना था जो आप पूरा हो रहा है, मैंने मिडिल स्कूल में जिन बच्चों को यह खेल सिखाया था, उन्हें टीम में शामिल होते देखना एक अविश्वसनीय अहसास है

उन मिडिल-स्कूल में से आज Turkey cricket Team में गोखन गोकटग अल्टा और बल्लेबाज तुनाहन तुरान, दोनों Turkey के लिए क्रिकेट में विनम्र शुरुआत के दो उदाहरण हैं, जिन्होंने वो कर दिखाया हो मैंने कल्पना की थी |

Turkey में Cricket को कैसे तैयार किया गया:-

तुर्की ने पहला जूनियर क्रिकेट कार्यक्रम अप्रैल 2009 में अंकारा के बिलकेंट यूनिवर्सिटी प्रिपेरेटरी स्कूल (बीयूपीएस) में शुरू किया , जिसमें तीसरी, चौथी और 5वीं कक्षा के लड़कों और लड़कियों को आपस में गेंद पर बल्ला डालने का मौका मिला। तब यहाँ के लोगों के अन्दर खयाल आया, यह देश भी क्रिकेट खेल सकता है|

Turkey में बड़े लेवल पर Cricket team कैसे तैयार होती:-

बीयूपीएस शारीरिक शिक्षा शिक्षक डेविड ओगिलवी एक टीचर है जो 1 कोचिंग सर्टिफिकेट वाले एक ऑस्ट्रेलियाई खेल की देख रेख में लड़के और लड़कियां बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की मूल बातें बताते है यह आठ सप्ताह का कोर्स, जोकि तुर्की क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी-यूरोप द्वारा समर्थित है यह  “सुपर आठ” प्रतियोगिता के साथ समाप्त होता है |

जहां छात्रों के माता-पिता को देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। ताकि उनके माता पिता को Cricket के बारे में कुछ जानकारी मिल सके और अपने बच्चों को इस खेल प्रति आकर्षित कर सके|

विश्व में एक दिवसीय Cricket match  खेलने वाली कितनी टीमें है ?

Duckworth Lewis System; डकवर्थ लुईस का नियम किसने बनाया| पूरी जानकारी

अमेरिका का क्रिकेट इतिहास (History of USA cricket 1709 -1844) | सम्पूर्ण जानकरी

बीयूपीएस क्रिकेट कोचिंग कोर्स कैसे काम करता :-

इस देश में पहला बीयूपीएस में दूसरा क्रिकेट कोचिंग कोर्स कक्षा 5 तक के लड़केऔर लड़कियों के लिए है और दूसरा कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों के लिए होता है जो पहली वार सितंबर 2009 शुरू हुआ

बीयूपीएस, अंकारा के प्रमुख निजी स्कूलों में से एक है जिसको अपने स्कूली पाठ्यक्रम में अन्य खेलों के साथ-साथ क्रिकेट को शामिल करने पर सहमति मिली थी| तुर्की क्रिकेट बोर्ड की जूनियर क्रिकेट का विस्तार करने की योजना के तहत ओगिल्वी दो ने इसमें बहुत मेहनत की है और आज उन्हीं के देख –रेख में Turkey अपना पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यूरोप में खेलने जा रहे हैं|

तुनाहन तुरान टर्की टीम के बल्लेबाज बही खिलाडी है जिन्होंने आपका पहला cricket match स्कूल में ही खेला था वो कहते है इस टीम के सबसे पहले क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हूं, मैंने 2009 में शुरू किया जब मेरे PE शिक्षक ने पुरुषों के इस खेल से परिचित कराया था |

अमेरिका का क्रिकेट इतिहास (History of USA cricket 1709 -1844) | सम्पूर्ण जानकरी

USA Cricket Board of Directors बोर्ड डायरेक्टर कौन-कौन है?

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!