दुनिया के हर देश जहाँ क्रिकेट मैच खेला जाता है वहां यह बात हमसे चर्चा में रहती है कि आज हमारी टीम Duckworth Lewis System के कारण हार गयी या जीत गयी तो इसके बारे में अच्छे से जानेंगे |
1992 से पहले जब भी क्रिकेट मैच होता था और यदि मैच की एक पारी समाप्त होने के बाद जब दूसरी खेली जाती थी तब पानी बरसने से जीतने वाली टीम हार जाती थी और हरने वाली टीम कभी-कभी जीत जाती थी |
World cup USA टीम में कितने देश के खिलाडी खेलते है?
कुछ समय क बाद क्रिकेट बोर्ड ने बहुत विचार विमर्श किया कि इस चीज का हल निकाला जाना चाहिए, उस समय के पश्चात Duckworth और Lewis को बुलाया जाता है या 2 व्यक्ति है जिन्होंने चार्ट के द्वारा समझाया प्रत्येक मैच का हल कैसे निकला जा सकता, आपको बता दें कि यह दोनों व्यक्तियों को गणित में महारथ हासिल थी
Duckworth Lewis System; डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल सबसे पहले कब हुआ ?
इस नियम सबसे पहले वर्ष 1996-97 में जिम्बाबे – इग्लैंड के मैच के दौरान उपयोग हुआ था जिस मैच में पानी के कारण दूसरी पारी पूरी नहीं हो सकी थी उस मैच में इस नियम का उपयोग किया गया था | महत्वपूर्ण बात यह है यह नियम 50 -50 और 20-20 ओवरों के मैचों पर लागू होगा |
USA Cricket Board of Directors बोर्ड डायरेक्टर कौन-कौन है?
वर्ष 1999 इस नियम को आईसीसी विश्व के प्रत्येक देश में लागू करने की मान्यता दे दी|
इस सिद्धांत का उपयोग :-
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार रन बनाने की क्षमता 2 साधनों पर निर्भर करती है जिसको हम अपनी भाषा में चार्ट करते है लेकिन इन्होने इसके ईधन (साधन) का नाम दिया है जिसमें एक तरफ बचे हुए ओवर होते हैऔर दूसरी तरफ बचे हुए विकेट होते है |
यदि एक टीम है और उसने एक गेंद भी नही खेली है और 50 ओवर है और उसके पास 10 विकेट बचे हुए तो उसका साधन 100 प्रितिशत हुआ है इस तरफ से इस नियम को बनाया है
इस तरह से इस नियम का पयोग किया जाता है हलाकि अब डकवर्थ इस दुनिया में नही है लेकिन उनके स्वर बनाया गया नियम आज भी विश्व में देखा जाता और उसी पर कार्य किया जाता है | क्रिकेट के इतिहास में उनको हमेसा याद रखा जायेगा |
कबड्डी कितने प्रकार की होती है Measurement of Kabaddi court की जानकारी दीजिये ?