Home » World cup USA टीम में कितने देश के खिलाडी खेलते है?

World cup USA टीम में कितने देश के खिलाडी खेलते है?

by Ravi pal
0 comment

जब दुनिया में क्रिकेट बे बारे में लोग नहीं जानते थे उस समय से USA(अमेरिका) की टीम क्रिकेट मैच खेला करती थी, सायद आपको जानकारी हो या न हो लेकिन आपको बता दें USA(अमेरिका) ने अपना पहला international match (24-26 September 1844) को केनडा के विरुद्ध खेला था | लेकिन उस समय ICC क्रिकेट world cup जैसा कोई टूर्नामेंट नही हुआ करता था |

2023 में USA  की world cup इस प्रकार है :-

USA क्रिकेट टीम 7 देशों के खिलाडियों से मिलकर बनी है जिनके बारे में आपको एक –एक करके बताते है |

Shyed Abdullah जिनका दूसरा नाम Tank भी है, इसका जन्म तो पाकिस्तान में हुआ था लेकिन 2012 में पाकिस्तान से USA आ गये और यहाँ रहने लगे | इसने अन्दर क्रिकेट खेलने का बहुत जूनून था लेकिन पाकिस्तान में जगह न मिलने के कारण यहाँ से खेलने लगे |

Timroy Allen– इसका जन्म उस देश में हुआ जहा से क्रिकेट के महान बल्लेबाजों ने जन्म लिया, बात क्रिसगेल की करे या ब्राइन लारा की दोनों इसी मूल के खिलाडी है जिस मूल के Timroy Allen है |

Alex Amsterdam- इनका जन्म GAYANA वेस्टइडीज में हुआ था यह भी उसी मूल के है जिस मूल के Timroy Allen है | 2015-2016 में USA के लिए अपना पहला क्रिकेट मैच खेले थे |

अमेरिका का क्रिकेट इतिहास (History of USA cricket 1709 -1844) | सम्पूर्ण जानकरी दीजिये

Ibrahim khaleel- Ibrahim khaleel का जन्म हैदरावाद ( भारत ) में हुआ था, जब प्रथम श्रेणी  में मैचों के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के वावजूद भारत में सफलता नहीं मिली तो USA चले गये जहा से इन्होने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो की शुरुआत की | भारत में लगभग 50 से ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच खेले |

कबड्डी टीम में कितने खिलाडी होते है Rules in Hindi in Pdf दीजिये |

Adil Bhatti – जन्म पाकिस्तान में हुआ था , एक मीडियम पेशर होने वावजूद भी अपना दमखम पाकिस्तान में नही दिखा सके ,इन्होने 2012 अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेला उसके बाद USA की टीम को इतना क्रिकेट खेलने को नहीं मिला, लेकिन जब भी मिला तब Adil Bhatti ने अच्छा प्रदर्शन किया |

Jaskaran malhotra – इनका जन्म भारत के हिमाचल प्रदेश में हुआ था एक अच्छे बल्लेवाज होने के वावजूद भारत में उतना  मौका न मिलने के कारण USA चले आये जहाँ पर अपनी प्रतिभा का पूरा फायदा उठाया और एक अच्छे बल्लेबाज उभर कर निकले और आज दुनिया के सबसे बड़े लीग खेल रहे है 

USA क्रिकेट टीम में अलग -अलग देशों के खिलाडी आते है और खेलते है |

Fahad Babar , Akeem Dodson,Adil Bhatti , Akeem Dodson, Nosthush kenjigi , Elmore Hutchinson, Ali khan , Ebrahim khaleel , Jaskran Malhotra , Xavier Marshall, Prashanth Nair ,Japan patel ,Saurabh Netravalkar ,Marunal patel , Nisarg patel , Sagar patel ,Timil Patel, Roy Silva ,Sunny Sohal ,Usman Rafiq, Jessy Singh ,Nicholas Staandford , Steven Taylor, Ravi Timbawala

USA cricket team

बोक्सिंग (Boxing) की परिभाषा क्या है इसकी विस्तृत जानकारी दीजिये

कितने देशों के खिलाडी यहाँ क्रिकेट खेलते है ?

यह टीम 7 देशों एक खिलाडियों से मिलाकर बनी है , जिसमे सबसे ज्यादा भारत देश के खिलाडी है यदि हम USA के पूर्ण, कप्तान Saurabh Netravalkar की बात करे तो इन्होने अपने इंटरव्यू में कहा था कि प्रतिभा होंने के वावजूद भारत की नेशनल टीम में जगह न मिलने के कारण USA नौकरी के लिए चला गया उसके वाद वह से क्रिकेट में अपना करियर बनाया |

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!