Home » भूटान क्रिकेट टीम,  खिलाडी, कोच, मैनेजमेंट

भूटान क्रिकेट टीम,  खिलाडी, कोच, मैनेजमेंट

by Ravi pal
0 comment

यदि क्रिकेट की बात करें तो आज 21वीं सदी तक कोई ऐसा देश नहीं बचा होगा जिस देश में क्रिकेट न खेली जा रही है, हालाँकि फर्क सिर्फ इतना है , किसी देश ने क्रिकेट जैसे खेल की शुरुआत पहले की और किसी देश ने हाल ही में, आज भूटान क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट के बारे जानेंगे

भूटान क्रिकेट टीम का इतिहास:-

वर्ष 2001 भूटान क्रिकेट एशोशिएशन ने आईसीसी  का सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन कुछ समय बाद आईसीसी  ने इस छोटे से देश को क्रिकेट जैसे खेल में कुछ कर दिखाने के लिए मेंबर बना लिया

इसके बाद से भूटान क्रिकेट ने एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन मुख्य रूप से वित्तीय, ढांचागत और भौगोलिक प्रतिबद्धताओं के कारण यह आसान रास्ता नहीं रहा है इस टीम में आज जो खिलाडी खेलते है उसमें सिर्फ इस देश के खिलाड़ी नहीं है बल्कि भारत जैसे देश के खिलाडी भी खेलते है

भूटान क्रिकेट टीम की कठनाइयाँ:-

इस देश ने खेल के प्रति प्रेम के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देने और विकसित करने की एक मजबूत दृष्टि के साथ आगे बढ़ने का प्रयास किया है ऐसा भी कहा जाता है यह एक ऐसा देश था जहाँ क्रिकेट खेलने से पहले बहुत बार सोचा गया क्योंकि सबसे पहले इसके पास उतना धन नहीं था जितना धन होना चाहिए

इस देश ने पहली बार 2003 में काठमांडू में मालदीव और नेपाल के खिलाफ एक त्रिकोणीय राष्ट्र श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर सका लेकिन उसके एक साल बाद, 2004 में, फिर अपनी पहली एसीसी ट्रॉफी खेली, जहां उसने ग्रुप स्टेज में ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह क्रिकेट लिए एक सुनहरा मौका था और कुछ आशाएं लगने लगी थी कि यह देश भी क्रिकेट की दुनियां में बहुत कुछ कर सकता है

भूटान किक्र्ट टीम के बोर्ड ऑफ़ मेंमर:-

इस देश की क्रिकेट का एक अनोखा तरीका है यहाँ पर जितने भी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टरस है उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जिसको क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकरी हो लेकिन ये सब लोग ऐसे है जो अपने देश की क्रिकेट के लिए बहुत कुछ कर रहे है इनके नाम इस प्रकार है

Thinley W Dorji (President), Damber S Gurung (chief executive officer), Jigme N Norbu (  member ), Ugyen Tenzin ( member ), Tshering Tashi ( member), Manoj Adhikari ( member ), Dechen Tshomo (board secretory)

भूटान देश में क्रिकेट के प्रारूप:-

यह देश जिस तरह से क्रिकेट को बढावा दे रहा है उस तरीके से ऐसा लगता है आने वाले कुछ वर्षों में यह टीम भी उन देशों की तरह क्रिकेट खेला करेगी जिस तरह से श्रीलंका, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और भारत जैसे देश क्रिकेट खेलते है |

यह देश क्रिकेट में उस तरह का डवलपमेंट कर रहा है जिस तरह से भारत, पाकिस्तान या श्रीलंका जैसे देश किया करते है

  • PREMIER LEAGUE 50
  • SUPER 50 CUP
  • BHUTAN T20 SMASH
  • DISTRICT CHAMPIONSHIP
BHUTAN T20 SMASH (भूटान टी20 स्मैश):-

इसकी शुरुआत वर्ष 2022 में आयोजित एक पुरुष क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह से की गयी  यह टूर्नामेंट भूटान में खेल के सबसे लोकप्रिय आउटलेट के रूप में विकसित हुआ है इसका  आयोजन हर साल भूटान क्रिकेट द्वारा किया जाता है।

सभी मैच जिग्मेथांग क्रिकेट ग्राउंड, डेचेनचोलिंग, थिम्फू में आयोजित किए जाते हैं हाल के समय में देखा गया है भूटान क्रिकेट की नेशनल टीम में भी यहाँ से प्रतिवर्ष 3-4 खिलाडियों का चयन होता है |

SUPER 50 CUP ( सुपर 50 कप):-

यह भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड (BCCB) द्वारा आयोजित प्रतिवर्ष  50 ओवरों का टूर्नामेंट है जहाँ पर प्रत्येक घरेलू टीम खेल सकती है  जिस तरह से भारत में दुलीप ट्रोफी होती है उसी तरह भूटान में भी SUPER 50 CUP  होता है जिसके लिए क्रिकेटर रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है वो करा सकते है

हाल ही के वर्ष 2021 में सुपर 50 कप को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, बीसीसीबी ने राष्ट्रीय शिविर के लिए खिलाड़ी का चयन करने के उद्देश्य से अंडर 19 सुपर 50 कप का आयोजन किया था know about it also

इस साल सात टीमों को खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते देखा जिसमें एसकेडी ऑल स्टार्स टूर्नामेंट के पिछले विजेता भी सामिल है पिछले संस्करण में ड्रैगन स्ट्राइकर्स को चार विकेट से हराने के बाद एसकेडी ऑल स्टार्स को चैंपियन का ताज पहनाया गया था।

इस तरह से इस देश में पूर्ण रूप से क्रिकेट खेलने का प्रारूप है जिसमें प्रतिवर्ष बहुत से क्रिकेटर प्रतियोगताओं में भाग लेने के लिए आते है

यहाँ एक बात और बता दें यदि कोई क्रिकेटर किसी और देश से क्रिकेट खेलने के लिए भूटान जैसे देश में जाता है तो यहाँ पर आसानी से क्रिकेट खेल सकता है इसके लिएय उस खिलाडी को भूटान क्रिकेट टीम की ओफिशियल बेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा | 

भूटान क्रिकेट टीम के खिलाडी:-

इस देश की क्रिकेट खेलने की पोलिशी भी और देशों की तरह ही है जिसमें नेशनल टीम की तरह अंडर19, जैसे खिलाडियों की भी टीम है इसके साथ  पुरुषों की तरह महिलाओं की भी क्रिकेट टीम है जो हाल ही में नेपाल , थाईलैंड जैसे टीमों के साथ क्रिकेट मैच खेल चुकी है |

इस देश की क्रिकेट खेलने की पोलिशी भी और देशों की तरह ही है जिसमें नेशनल टीम की तरह अंडर19, जैसे खिलाडियों की भी टीम है इसके साथ पुरुषों की तरह महिलाओं की भी क्रिकेट टीम है जो हल ही में नेपाल , थाईलैंड जैसे टीमों के साथ क्रिकेट मैच खेल चुकी है |

भूटान क्रिकेट की पुरुष टीम इस प्रकार है:-

सुमित प्रधान(आल राउंडर),नाममांग ( विकेट कीपर ), मनोज अधिकारी (विकेट कीपर), शेरिंग पेनजोर( बल्लेबाज ),तेनजिन वांगचुक ( गेंदबाद ),गाकुल घल्ले( बल्लेबाज,)रमेश लिम्बु बल्लेबाज ,Namgay thinley (आल राउंडर),केजांग नीमा गेंदबाद,किनले पेनजोर गेंद बाज,जिग्मे सिंग्ये आल राउंडर,थिनेल जमत्शो बल्लेबाज ,रंजुंग मिक्यो दोरजी  बल्लेबाज ,सोनम येशी गेंदबाज,नगावांग थिनले आल राउंडर

सुमित प्रधान(आल राउंडर)-  पूरा नाम, सुप्रित प्रधान है जन्म, 9 मार्च, 1985 थिम्पू, भूटान में हुआ था उम्र, 38 साल, 1 महीना, 7 दिन इसके साथ-साथ  नेशनल साइड, भूटान  की तरफ से बैटिंग करते है इनका स्टाइल राइट हेंड से खेलते है |

नाममांग ( विकेट कीपर )– पूरा नाम नाममांग है इनका जन्म 1 नवंबर 2001 (आयु 21 वर्ष) को हुआ था | यह भूटान टीम के बहुत बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है

 मनोज अधिकारी ( विकेट कीपर )- पूरा नाम  मनोज अधिकारी,  जन्म, 12 दिसंबर, 1989 थिम्पू में हुआ ता उम्र, 33 साल, 4 महीने, 3 दिन नेशनल साइड, क्रिकेट टीम  भूटान बैटिंग स्टाइल, राइट हैंडेड की तरफ से क्रिकेट खेलते है

शेरिंग पेनजोर( बल्लेबाज )- : भूटान क्रिकेट टीम (बल्लेबाज़), है  Bhutan national under-19 cricket team में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते है

तेनजिन वांगचुक ( गेंदबाद )-  इनका जन्म 11 दिसंबर 1995 (आयु 27 वर्ष) हुआ था | यह भूटान क्रिकेट टाइम के तेज गेंदबाज है know about indian 1932 test match team

गाकुल घल्ले( बल्लेबाज)-इनका जन्म 13 सितंबर 2000 (आयु 22 वर्ष) हुआ था सबसे पहले इन्होने प्रथम श्रेणी में अपना अच्छा योगदान दिया उसके बाद भूटान की नेशनल टीम की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया

रमेश लिम्बु (बल्लेबाज) –  जन्म 3 मई 1990 (आयु 32 वर्ष), भूटान क्रिकेट टीम के लिए बहुत होनहार क्रिकेटरों में से एक है|

Namgay thinley (आल राउंडर)- इनका जन्म, 7 जनवरी 2004 को हुआ था नेशनल साइड, भूटान  क्रिकेट टीम की तरफ बल्लेबाजी शैली, दाएं हाथ से राइट-आर्म मीडियम बॉलिंग भी करते है  

FAQ
भूटान क्रिकेट टीम आईसीसी का सदस्य कब बनीं?

वर्ष 2001

भूटान क्रिकेट टीम में कौन- कौन से खिलाडी है ?

सुमित प्रधान(आल राउंडर),नाममांग ( विकेट कीपर ), मनोज अधिकारी (विकेट कीपर), शेरिंग पेनजोर( बल्लेबाज ),तेनजिन वांगचुक ( गेंदबाद ),गाकुल घल्ले( बल्लेबाज,)रमेश लिम्बु बल्लेबाज ,Namgay thinley (आल राउंडर),केजांग नीमा गेंदबाद,किनले पेनजोर गेंद बाज,जिग्मे सिंग्ये आल राउंडर,थिनेल जमत्शो बल्लेबाज ,रंजुंग मिक्यो दोरजी  बल्लेबाज ,सोनम येशी गेंदबाज,नगावांग थिनले (आल राउंडर)

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!