Home » ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031

by Ravi pal
0 comment

जब से दुनिया का उदय हुआ उस समय सबसे पहले मानव जाति का उदय हुआ धीरे- धीरे उसी मानव ने आपस में मिलकर, गाँव , बाजार बसाये, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है यदि मानव समाज की उत्पत्ति होने के बाद खेल जगत के साथ- साथ क्रिकेट का आगमन कैसे हुआ इसके साथ, क्रिकेट में कितने प्रारूप बने, उसमें से ICC टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप एक है

विश्व के अनेक देशों के क्रिकेट मैच खेला जाता है , लेकिन उन्हीं में से बहुत से ऐसे देश है जिन देशों में क्रिकेट जैसे खेले को त्यवहारों की तरह से मनाया जाता है भारत भी ऐसा ही देश है या हम ये कहें क्रिकेट भारत के लगों के खून में बसा है

यह ऐसा खेल है जिसमें कई फ़ॉर्मेट आये, जिसमें से टेस्ट क्रिकेट ,एकदिवसीय, टी20 और टी10 प्रमुख है लेकिन जब दुनियां में असली क्रिकेट की बात होती है तो सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट का ऍम आता है

ICC वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप:-

यह एक प्रकार का टेस्ट टूर्नामेंट होता है जिसमें विश्व की 9 क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती है इसको हम ऐसे भी समझ सकते है ऐसी क्रिकेट टीमें जिनको ICC के द्वारा टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दिया गया है , प्रति दो वर्ष में ऐसी दो टीमें भाग लेती है जो पहले और दूसरे नम्बर की टीम होती है

इसके बाद  जो क्रिकेट टीम फ़ाइनल जीतती है वह नई टेस्ट चैम्पियन कहलाती है इससे पहले 2019 से 2021 के बीच में जो टेस्ट चेम्पियन खेली गयी थी उसमें भारत और न्यूजीलैंड ने भाग लिया था , इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करके सबसे पहली  ICC टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था  

ICC वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में टीमें:-

जिस तरह से ICC क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है उसके अनुसार जो भी बदलाव करने होते है वो भी यह बोर्ड ही करता है इसके साथ- साथ कितनी क्रिकेट टीमें भाग लेंगी, कौन सी टीम की क्या रैंकिग है, या किस खिलाडी की क्या रैंकिंग है यह सब ICC क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही करता है

इस टेस्ट चेम्पियनशिप में ऐसे 12 देशों की टेस्ट क्रिकेट देखी जाती है जी टेस्ट क्रिकेट मैच खेलती है इसके साथ-साथ. इस सीरीज में मात्र 9 टीमें ही भाग ले सकती है, जो क्रिकेट टीम भाग ले रही है  इस प्रकार है

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साऊथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका  

ecb.co.uk/England/men/players(opens in a new tab)

इसके बाद जो 3 और देश है जिम्बाबे, अफगानिस्तान,और आयरलैण्ड ये टेस्ट चेम्पियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे,

वर्ष 2019 से 2021 तक 120 अंक दिए जा रहे थे  

प्वाइंट सिस्टम में पुराना नियम :-

दूसरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंक प्रणाली पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पूरी तरह अलग होगी नए प्वाइंट सिस्टम को समझने से पहले पुराने सिस्टम को समझ लें,ताकि नये बदलाब को समझने में आसानी हो  

इस वर्ष 2023 में अंक प्रणाली पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पूरी तरह अलग होगी। नए प्वाइंट सिस्टम को समझने से पहले पुराने सिस्टम को समझ लें, फिर उसमें होने वाले बदलाव को समझाएं।

2017-2021,पुरानी व्यवस्था में (प्रत्येक श्रृंखला के लिए 120 अंक दिए जाते थे। यानी अगर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होती है तो हर टेस्ट जीतने पर 60 अंक मिलते हैं.यदि 3 टेस्ट की सीरीज हो तो प्रत्येक टेस्ट जीतने पर 40 अंक होते थे

अगर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज हो तो हर टेस्ट जीतने पर 30 अंक मिलते हैं। और अगर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज हो तो हर टेस्ट जीतने पर 24 अंक मिलते थे। चूंकि प्रत्येक टीम को एक समान श्रृंखला खेलनी थी, तो सबसे अधिक अंक वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

प्वाइंट सिस्टम में नया बदलाव:-

अब नए पॉइंट सिस्टम के बारे में ,2021-23 चैंपियनशिप में भी टीमों की रैंकिंग प्रतिशत अंक से तय होगी। हालांकि, प्रत्येक परीक्षा के लिए समान अंक प्रदान किए जाएंगे। सीरीज चाहे कितनी भी टेस्ट की क्यों न हो। प्रत्येक टेस्ट जीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाएंगे।

यदि मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को/6 अंक मिलेंगे। ,यानी अगर सीरीज 5 टेस्ट की है तो कुल 60 अंक मिलेंगे. वहीं, दो टेस्ट की सीरीज में अधिकतम 24 अंक मिलेंगे। इस लिहाज से मौजूदा भारत-इंग्लैंड सीरीज में कुल 60 अंक मिलते हैं।

क्या ज्यादा टेस्ट सीरीज खेलने वाले को ज्यादा फायदा होगा?

नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है कि टीमों को उनके कुल अंकों के आधार पर रैंक नहीं दी जाएगी। रैंकिंग के लिए प्रतिशत अंकों का उपयोग किया जाएगा। भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के आधार पर समझें। ये सीरीज 5 टेस्ट की है। यानी अधिकतम 60 अंक मिलते हैं।

अगर भारत सीरीज 5-0 से जीतता है तो उसके 100% प्रतिशत अंक होंगे। और यदि भारत सीरीज 4-1 से जीतता है तो उसके 80% प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं, इंग्लैंड के पास 20% होगा। अब यदि सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहते हैं और नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहता है तो भारत का प्रतिशत अंक 53% होगा. वहीं इंग्लैंड का प्रतिशत अंक 33% रहेगा।

  • 60 X100 = 10
  • यह सीरीज 5 टेस्ट की है। यानी अधिकतम 60 अंक मिलते हैं।
  • अगर भारत सीरीज 5-0 से जीतता है तो उसके 100% प्रतिशत अंक होंगे।
  • अगर भारत सीरीज 4-1 से जीतता है तो उसके 80% प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं, इंग्लैंड के पास 20% होगा।
  • अब अगर सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहते हैं और नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहता है तो भारत का प्रतिशत अंक 53% होगा. वहीं इंग्लैंड का प्रतिशत अंक 33% रहेगा।

किन टीमों के खिलाफ और कहां खेलेगा भारत?

  • पिछली बार की तरह पूरे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दौरान हर टीम को 6-6 सीरीज खेलनी है। इनमें से तीन सीरीज स्वदेश में और तीन सीरीज विरोधी टीम के देश में खेलनी होगी।
  • टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें हैं, इसलिए पूरे वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियनशिप दौरान 27 सीरीज हुयी
  • हालांकि इनमें से कौन सी सीरीज कितने मैचों की होगी, यह अभी तय नहीं है।
  • भारत की बात करें तो इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज खेल रहा है।
  • इसके बाद अपने घर में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलना होगा।
  • इन तीन सीरीज के अलावा टीम इंडिया को घर में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से खेलना है।
FAQ
 
2023 – 2031 में  ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कब –कब होगा ?

2023-25, 2025-27, 2027-29 और 2029-2031 में

ICC पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कब शुरू हुआ था?

इसकी शुरुआत 2019 में शुरू हुयी थी और और यह 2021 तक चली थी

ICC पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मैच कब खेला गया?

जून 2021 में पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेला गया था , इस मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था |

ICC पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मैच किन दो टीमों के साथ खेला गया था?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जून 2021 में पहला टेस्ट चैम्पियनशिप खेला गया था

ICC पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला किस देश में खेला गया था?

इंग्लैंड में

ICC पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ किस खलाड़ी को मिला था?

काइल जेमिसन को मिला था जोकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज है

 
ICC पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन किस क्रिकेटर ने बनाये थे?

Marnus Labuschagne ने सबसे ज्यादा रन बनाते थे यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज है

ICC पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए थे?

रविचन्द्र अश्विन 71 विकेट लेकर अपना नाम सबसे उपर रखा था

ICC पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कितनी टीमों ने हिस्सा लिया था?

9 टीमों ने हिस्सा लिया था सबसे ऊपर न्यूजीलैंड, उसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम थी

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!