जब क्रिकेट की दुनियां में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 को इंग्लैंड लॉर्ड्स मैदान पर खेला उस समय की क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने कभी सोचा नहीं होगा, 50 वर्षों के बाद यह देश वर्ल्ड कप जैसी ट्रोफी अपने देश में लाएगा, यहाँ 1983 वर्ल्ड कप के बारे में देखंगे|
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने जितने भी टूर्नामेंट जीते,चाहे1952 में पाकिस्तान की टीम को दिल्ली में हराना उसके बाद इसीवर्ष इंग्लैंड जैसी टीम को मत देना अपने आप में भारतीय टीम और खिलाडियों के लिए एक महान कार्य था |
1983 वर्ल्ड कप से पहले:-
जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने (1970-71 ) में जिस तरह से वेस्टइंडीज जैसी टीम को टेस्ट क्रिकेट में परास्त किया उस समय भारत के चाहने बालों में ऐसा लगने लगा है कि यह टीम एक न एक दिन जरुर देश और दुनियां में अपना नाम करेगी |
1973 का वो दौर जब इंग्लैंड और आईसीसी की एक बैठक में 1975 क्रिकेट वर्ल्डकप के बारे में विचार होना, उसके बाद इसको कराना अपने आप में क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा पल जरुर था
हालाकिं 1975 और 1979 की तरह यह वर्ल्डकप भी उन्हीं 8 टीमों के बीच खेला गया जो भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है –
- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031
- 1983 वर्ल्ड कप, टीमें, विजेता, सबसे ज्यादा रन , विकेट
- 1979 विश्वकप, टीमें, विजेता, उपविजेता
- 1975 विश्वकप टीमें, मैदान, सेमीफाईनल, फ़ाइनल
- दुनियां में क्रिकेट और फुटवाल का इतिहास 1586 से शुरू हुआ है
1983 Indian Cricket Team:-
P.R. Man Singh, Yashpal Sharma, Krishnamachari Srikkanth, Balwinder Singh, Sandhu, Ravi Shastri, Sandeep Patil, Roger Binny, Kirti Azad, Sunil, Valson, Dilip Vengsarkar, Syed Krimani, Kapil Dev, Mohinder Amarnath, Sunil Gavaskar, Madan Lal
1983 वर्ल्ड कप के दौरान टीमें:-
जब पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया उस समय भारतीय क्रकेट टीम की कप्तानी एस. वेंकटराघवनने की थी यही नही इसके बाद भी जो वर्ल्ड कप हुआ उसमें भी भारतीय टीम की इन्हीं ने लीड किया था लेकिन जैसे- जैसे वक्त बललता गया, वैसे- वैसे भारतीय क्रिकेट टीम में भी बदलाव हुए
इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे बड़ा बदलाब भारतीय टीम की कप्तानी में हुआ जिसमे कपिल देव की कप्तान नियुक्त किया गया, इस टीम में रवि शास्त्री, मदन लाल जैसे भी बल्लेबाज भी थे लेकिन टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाजी के साथ-साथ , धाकड़ बल्लेबाज को दी गयी
इस वर्ल्ड कप के दौरान 27 मैच खेले गये जिसमें ग्रुप स्टेज में 24 और फाइनल सहित 3 नॉकआउट मुकाबले थे, वेस्टइंडीज के महान खिलाडियों का कहना था जिस तरफ से इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट खेली है ऐसा लगता है कि इन देशों में से कोई एक देश इस ट्रोफी को लेने में सक्षम हो जायेगा
फाइनलिस्ट टीमें:-
इसका फ़ाइनल मुकाबला 25 जून 1983 को लॉर्ड्स में खेला गया,उससे पहले यह जानने की कोशिस करते है किस- किस टीमों ने इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भाग लिया
भारत, इंग्लैंड ,श्रीलंका ,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ,वेस्ट इंडीज, श्रीलंका जिम्बाब्वे
यह वही टीमें थी जिन्होंने इससे पिछ्ला वर्ल्डकप खेला था लेकिन इन टीमों पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड के पास ज्यादा अनुभव नहीं था वहीँ भारत इस टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार थी इस विश्वकप को एक बार फिर से अतिथि देश
इंग्लैंड के रूप में मिला, इससे पहले भी इंग्लैंड जैसे देश ने होस्ट किया था हालाकिं यह बहुत आश्चर्यजनक बात है की तीनों विश्वकप दौरान इंग्लैंड जैसी टीम ने उस तरह से प्रदर्शन नहीं किस जिस तरफ उससे उम्मीद थी |
- इसमें चार टीमों के दो समूह बनाये गये
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ,डेविड गॉवर ने 384 बनाये थे
- उच्चतम विकेट लेने वाला क्रिकेटर भारत की तरफ से रोजर बिन्नी थे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 18 विकेट लिए
- 1983 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप
- टूर्नामेंट की अवधि ,9-25 जून 1983 थी
- कुल आठ टीमें इस इस विश्वकप में भाग लिया था|
- सात टेस्ट टीमें ऐसी थी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेल रखा था लेकिन एक टीम ऐसी थी जिसने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था
- इसमें चार टीमों के दो समूह बनाये गये
- भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 55वें ओवर में 183 रन बनाकर आउट हो गया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 52 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। भारत 43 रन से जीता।
25 जून 1983, बॉम्बे, भारत:-
जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से वापस मुंबई पहुचीउस समय किसी लेखक ने अपने किताब में लिखा है जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम की आँखों में रोसनी दिख रही थी वह आंशिक रूप से एक लड़के की तरफ दिख रही थी , जो खुद जितना छोटा है, शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में, लगभग 28 गज की दूरी से उसकी ओर दौड़ रहा है। साचो एक कदम पीछे हटता है, अपनी पीठ को सीधा करता है और अपना दाहिना हाथ पकड़कर उसे रुकने का इशारा करता है।
लड़का उपकृत करता है। साचो अब उसी दाहिने हाथ को अपने हिप-हगिंग शॉर्ट्स की जेब में डालता है और एक हेडबैंड निकालता है। एक लाल हेडबैंड। अपने पसीने से लथपथ पोछे को पीछे धकेलते हुए, वह हेडबैंड को उसके स्थान पर रखता है, यह उन सब भारतीय क्रिकेटरों के लिए एक सुहावना पल था जब किसी देश से अपने वतन के लिए ट्रोफी जीत कर लाना सम्मान की बात थी |
- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031
- 1983 वर्ल्ड कप, टीमें, विजेता, सबसे ज्यादा रन , विकेट
- 1979 विश्वकप, टीमें, विजेता, उपविजेता
- 1975 विश्वकप टीमें, मैदान, सेमीफाईनल, फ़ाइनल
- दुनियां में क्रिकेट और फुटवाल का इतिहास 1586 से शुरू हुआ है
FAQ
1983 वर्ल्ड कप में प्रत्येक टीम को कितने ओवर खेलने को मिले थे ?
मैचों में प्रत्येक पारी में 60 ओवर थे।
टूर्नामेंट दिन के समय लाल गेंद और पारंपरिक सफेद गेंद से खेला गया
इस टूर्नामेंट के दौरान रोजर बिन्नी ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे
रोजर बिन्नी ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे
टूर्नामेंट की अवधि, 9-25 जून 1983, इसमें 8 टीमों ने भाग लिया था , जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप ट्रोफी अपने नाम की थी |
डेविड गॉवर पूरे श्रंखला के दौरान 384 रन बनाये थे