Home » भारत, पाकिस्तान पहला क्रिकेट टेस्ट मैच (1952) First match of India and Pakistan

भारत, पाकिस्तान पहला क्रिकेट टेस्ट मैच (1952) First match of India and Pakistan

by Ravi pal
0 comment

सायद आपको इस बात का पता होगा या नहीं,  देश और दुनिया में क्रिकेट की कब शुरुआत हुयी, यह बहुत हास्यपूर्ण लगता है ज्यादातर लोग यह जानते है क्रिकेट सिर्फ और सिर्फ इंग्लैड की देन है यह बिलकुल सच बात नहीं , जब 1844 में पहला अन्तराष्ट्रीय मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था तब यह बात पूरी तरह से सच कैसे हो सकती है, आज यहाँ भारत और पाकिस्तान के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के बारे में बात करेंगे|

भारत, पाकिस्तान पहला क्रिकेट टेस्ट मैच 1947 के बाद:-

एक तरफ हाल ही में दोनों देश आलग- अलग हुए थे उसके बाद का यह पहला मैच था इससे पहले जो भी पाकिस्तानी खिलाडी थे वो किसी न किसी भारतीय टीम के लिए खेला करते थे लेकिन जैसा कि सबको पता है 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो गया था तो दोनों देशो में अलग-अलग क्रिकेट की टीमें भी बन गयी थी |

1952 के इतिहास की नियति यह थी कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलें

अब्दुल हफीज करदार और लाला अमरनाथ:-

हालाँकि यह कोई रणजी ट्रॉफी का मैच नहीं था यह मैच भारत और पाकिस्तान के इतिहास का पहला क्रिकेट मैच होने जा रहा था जिसमें, मेहमान पाकिस्तान टीम का नेतृत्व अब्दुल कारदार कर रहे थे यह वही अब्दुल कारदार है जो एक जमाने में भारत की तरफ से इग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट मैच खलते थे |

जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन नहीं हुआ था उस समय 1947 से पहले कारदार इंग्लैंड के खिलाफ अविभाजित भारत के लिए खेले थे इसके साथ- साथ लाला अमरनाथ जिन्होंने अपना शुरुआती क्रिकेट लाहौर में खेला था इसी टीम के लिए क्रिकेटर लालाअमर नाथ और कारदार भी खेला करते थे |

अब्दुल हफीज करदार 1952 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान:-

एक तरफ कुछ वर्षों पहले एक देश और एक टीम हुआ करती थी लेकिन कुछ वर्षों के बाद 2 देश और 2 टीमें हो चुकी थी, आजादी के बाद पाकिस्तान की टीम दिल्ली में मैच खलने के लिए आती है उस समय भारत के पहले राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रासाद जी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडियों का हाथ मिलकर स्वागत किया था

पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 1952 दिल्ली:-

भारत और पाकिस्तान के बटवारे का दुःख था वाही दूसरी तरफ दो देशों के क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाया जा रहा था जैसे- भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के ग्राउंड में कदम रखती है वैसे- वैसे दर्शकों की आवाज भी गूंज रही थी

इस मैच को ज्यादा से ज्यादा युवा देखने के लिए आये थे और युवा भीड़ जयकार करती है इसके साथ- साथ क्रिकेट मैच का इतिहास भी लिखा जा रहा था दोनों देशो की टीमो में काफी युवा क्रिकेटर हुआ करते थे जिसमे सबसे युवा पाकिस्तान टीम के कप्तान थे

इस तरह से भारत और पाकिस्तान के रूप में युवा टीम में खुशी से अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हैं

भारत – पाकिस्तान:-

पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 1952 नई दिल्ली

जैसा कि आपको बताया इस टेस्ट के लिए खासकर भारत और पाकिस्तान की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई, मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया गया|

इससे पहले दोनों टीमों ने क्रिकेट मैच नहीं खेला था और यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम भारत में क्रिकेट मैच खेलने के लिए आई थी

टॉस होने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की हालाकिं शुरुआत काफी सदी हुयी जिसमें ज्यादा रन भी नहीं बने और न ही ज्यादा विकेट गिरे हुए थे

भारत की तरफ से मुनकार्ड और रॉय से भारत ने की पहली पारी की शुरुआत:-

पहले विकेट के लिए केवल 33 रन जोड़कर सके और सस्ते में आउट हो गए लेकिन यह पहला विकेट था सुबह की पिच होने के साथ पिच में ज्यादा नमी थी इसलिए गेंद सीधी बल्ले पर आ नही रही थी और पहला विकेट भारत ने जल्दी खो दिया

मांडरेकर 23 रन बनाकर आउट हुए इसके साथ- साथ भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके

भारत की तरफ से बल्लेबाज हजारी ने अच्छी बल्लेबाजी की और  हार को टाल दिया, उन्होंने 76 रनों का ठोस योगदान दिया जब भारत की तरफ से पहला और दूसरा विकेट जल्दी गिर गया था उस समय हजारी ने अच्छी बल्लेबाजी की |

पहले दिन का खेल समाप्त:-

दिन के अंत तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे, इसमें पहले और दूसरे विकेट की साजेदारी तो देर तक नहीं चली लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया

दूसरे दिन का जैसे ही खेल शुरू हुआ उसके बाद अधिकारी और रामचंद ने दूसरे दिन भारत की पारी फिर से शुरू की ,भारत के बल्लेबाज रामचंद ने जल्द ही अहमद को कवर पर आसान कैच दे दिया

एक-एक कर के सारे विकेट गिरते गये और भारत की पहली पारी समाप्त हो गयी लेकिन अधिकारी और गुला महमूद के बीच आखिरी ,किसी भी टेस्ट मैच में भारत के लिए 109 रनों का रिकॉर्ड स्टैंड बनाया। भारत ने अपनी पहली पारी 372 रन पर समाप्‍त की

इस पारी से भारतीय टीम को ऐसा महसूस होने लगा था वो इस मुकाबले को जीत सकते है

पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत:-

इस मैच में दो पाकिस्तानी खिलाडी मुहम्मद और मोहम्मद हनीफ ने पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत की,यह बहुत धीमी शुरुआत थी या फिर ये कहें , भारत की शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाकिस्तान टीम की अच्छी शुरुआत नहीं रही

 इस तरह से पाकिस्तान टीम ने दिन के अंत तक तीन विकेट पर 90 रन जुटा लिए थे

 मैच का तीसरा दिन:-

जैसे- जैसे सुबह हो रही थी वैसे- वैसे दर्शकों की भीड़ का जमावड़ा भी बड रहा था ऐसा लग रह था स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है तीसरे दिन की जैसे ही शुरुआत होती है वैसे ही भारत की तरफ से पाकितान  का पहला पाकितान के कप्तान के रूप में मिलता है

विकेट मक्सूद रॉय द्वारा पकड़ा गया मुंकार्ड का पहला शिकार था,पाकिस्तान के कप्तान अब्दुल हफीज पांच रन बनाकर आउट हो गये

एक – एक करके पाकितान की पूरी टीम 150  रन पर आउट हो गयी,भारतीय टीम को ऐसा लगने लगा कि यहाँ से इस मैच को जीतना बहुत आसन हो जायेगा क्यों की जो उस समय के नियम थे जिसको हम फोलोआन करते है

इसको बचाने के लिए पाकिस्तान की टीम को कम से कम 152 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 150 ही रन बना सकी |

पाकिस्तान की पहली पारी 150 रनों पर समाप्त:-

यहाँ ऐसा लगने लगा था कि भारत यह मैच जीत सकता है लेकिन यह तो समय ही बतायेगा कि आगे इस मैच में क्या होगा,  भारत ने पाकिस्तान को फिर से खेलने के लिए आमंत्रित किया क्योंकि पाकिस्तान की टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकितान टीम की दूसरी पारी भी 152 रन पर समाप्त:-

जब मेहमान टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत की तो वैसे ही जैसे पहली पारी की तरफ शुरुआत बहुत खराब हुयी इसी तरह पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी की तरह आउट हो गयी जिसके कारण दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 152 रन ही बना सकी|

इस तरह भारत ने पहला टेस्ट पारी और 70 रन से जीत लिया आधिकारिक टेस्ट मैच में यह भारत की दूसरी जीत है

FAQ
 
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच कितने रनों से जीता था?

पहला टेस्ट मैच एक पारी और 70 रन से जीत लिया यह मैच दिल्ली में हुआ जब पाकिस्तान की आजादी के बाद पहली बार भारत में टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने आई थी

भारत ने पाकिस्तान से पहला टेस्ट मैच कब जीता था ?

दिल्ली का मैच जो 1952 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था

भारत , पाकिस्तान का पहला मैच कहाँ हुआ था ?

दिल्ली में भारत और पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था जिसमें पाकिस्तान की टीम कको एक पारी और  70 रनों से हार का सामना करना पड़ा था |

1952 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान कौन था?

अब्दुल हफीज करदार, जोकि भारत के खिलाप1952 में दिल्ली के test मैच में कप्तानी की थी

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!