Home » गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का विश्लेषण| 1st  match of  2023  IPL

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का विश्लेषण| 1st  match of  2023  IPL

by Ravi pal
0 comment

जिस तरह से अभी तक 16 आईपीएल संस्करण हो चुके है और 2023 पहले मुकाबले में 2 ऐसी टीमों का मैच है जिस टीम ने पिछले वर्षों में 4 बार आईपीएल ट्रोफी को अपने नाम किया है वही दूसरी तरफ इन्डियन T20 टीम के नये कप्तान और 2022 आईपीएल ट्रोफी की विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम है

History of baseball in USA पूरी जानकारी | अमेरिका का खेल

History of Turkey cricket Team पूरी जानकारी | इतिहास 

1st 2023 आइपीएल मैच बारे में:-

Match: GT vs CSK, 1st Match,

 Indian Premier League 2023 Date:Friday, March 31, 2023

Toss Gujarat Titans won the toss and opt to bowl

winner team -Gujarat Titans

Time:7:30 PM Venue: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Umpires:Nitin Menon, Saiyed KhalidThird Umpire:Virender Sharma

Match Referee:  Javagal Srinath

आइपीएल मैच की टीमें इस प्रकार है:-

चेन्नई सुपरकिंग (Playing XI) टीम-

Chennai Super Kings (Playing XI): Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Ben Stokes, Ambati Rayudu, Moeen Ali, Shivam Dube, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Deepak Chahar, Rajvardhan Hangargekar

गुजरात टाइटंस (Playing XI) टीम-

Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w),  Shubman Gill, Kane Williamson, Hardik Pandya(c), Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohammed Shami, Joshua Little, Yash Dayal, Alzarri Joseph

हार्दिक पंड्या –(B/C) हम पहले गेंदबाजी करेंगे मेरे लिए यहाँ खेलना हमेशा  से अच्छा रहा है। आईपील का नया सीजन है नई शुरुआत, , काफी रोमांचक होने वाला है । देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है। उनके प्रशंसक और प्रशंसक रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी  (W/C)- मै भी गेंदबाजी करना चाहता था  यह विकेट अच्छा लग रहा है और मुझे नहीं लगता  यह बदलेगा।जैसे- जैस समय बीतेगा तब पता चलेगा ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी। मै आप लोगों के सामने खेलना चाहते हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवरों में  7 विकेट खो कर 178 रन बनाये जिसमे सबसे ज्यादा रन  Ruturaj Gaikwad (,4×4 और 9×6)  50 गेंदों में 92 की ताबड़तोड़ पारी उसके आलावा Moeen Ali (4×4 , 1 x6 ), 17 गेंदों में 23 रन की अहम् भूमिका निभाई

हाईलाइट:-

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले और वो भी 2022 में, दोनों मैचों में  चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा था | और तीसरा मैच भी हार्दिक की टीम ने जीत लिया, मैच के हीरो सुभ्मन गिल और रसिद खान रहे |

इम्पैक्ट प्लेयर का IMPACT – इम्पैक्ट प्लेयर का के रूप में आने वाला प्लेयर वाकी मैचों में बैटिंग और बोलिंग कर सकता है

चेन्नई सुपरकिंग- CSK ने 4 बार आईपीएल ट्रोफी जीती है एक समय था जब इस टीम में बहुत बड़े- बड़े खिलाडी नहीं हुआ करते थे फिर भी इस टीम ने चेन्नई के लिए 2010, 2011,2018 और 2021 जीती है |

ग्रुप B में पांच टीमो को रखा गया है यह टीमें इस प्रकार है CSK , STH , RCB, PBKS, GT

पिछले वर्ष हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को एक भी मैच नही जीतने दिया था लेकिन अब देखना होगा 2023 में दोनों टीमों के बीच में किस तरह की टक्कर रहती है

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया है , यदि बात करे चेन्नई सुपरकिंग की तो महेंद्र सिंह धोनी आज भी उसी लैय में दिखते है जिस लय में उन्होंने चेन्नई के लिए पहले भी ट्रोफी जीती है, चाहे पुराना खिलाडी हो या कोई नया खिलाडी सब को महेंद्र सिंह धोनी से कुछ न कुछ सीखने को मिलाता है |

चेन्नई सुपर किंग की  तरफ से Rajvardhan Hangargekar अपना पहला मैच खेल रहे है

चेन्नई सुपर किंग की  तरफ से चार विदेशी खिलाडी Devon Conway, Ben Stokes, Moeen Ali, Mitchell Santner है | जिसमें से Devon Conway पिछले वर्ष  चेन्नई के लिए बहुत योगदान दिया था इसीलिए इस टीम ने इस खिलाडी पर बहुत भरोषा जमाया

चेन्नई सुपरकिंग की तरफ से 2023  का पहला विकेट किस खिलाडी ने लिया?

Rajvardhan Hangargekar ने अपने कैरियर और चेन्नई सुपरकिंग का पहला विकेट Wriddhiman Saha के रूप में लिया |

2023  IPL का पहला विकेट किस खिलाडी ने निया ?

Mohammed Shami, ने चेन्नई सुपर किंग का ओपनर बल्लेबाज Devon Conway को आउट करके 2023 के IPL का पहला विकेट लिया ?

Rajvardhan Hangargekar ने आईपीएल कैरियर का पहला विकेट किसका लिया?

Wriddhiman Saha का विकेट जिसने 16 गेंदों में 25 रन बनाये जिसमें 2×4 और 2×6 लगाये थे |

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!