यदि हम क्रिकेट का इतिहास देखे तो रिसर्भ बताते है इसकी शरुआत 1700 इश्वी, इग्लैंड (England) से मानी जाती है, वहाँ रविवार के दिन क्रिकेट मैच खेला जाता था उस दिन लोग चर्च नहीं जाया करते थे| दिवसीय cricket match का इतिहास बहुत पुराना है
1709 में एक अमेरिकी ने अपनी डयरी में क्रिकेट के बारे में लिखा है कि उसने अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेली और मैच भी जीता| उसके बाद 1844 में वही अमेरिका और कनाडा के बीच पहला अंतराष्ट्रीय मेच खेला गया|
दिवसीय Cricket match का कुछ और इतिहास:-
1877 में दुनियां के इतिहास में पहली वार “द अमेरिकन क्रिकेटर” पत्रिका का पहला अंक 28 जून को लॉन्च हुआ इससे पता चला गया, दुनिया में अमेरिका के लोग भी क्रिकेट खेला करते थे लेकिब विश्व युद्ध में यह सब बिलकुल खत्म हो गया| इसीलिए आज जब भी क्रिकेट के विषय पर दुनिया में बात होती है अमेरिका का इतिहास पहले आता है लेकिन लोग इस इतिहास को बहुत कम जानते है |
USA Cricket Board of Directors बोर्ड डायरेक्टर कौन-कौन है?
कबड्डी टीम में कितने खिलाडी होते है Rules in Hindi in Pdf दीजिये |
लेकिन आज हम एक दिवसीय मैचों की टीमों के बारे में बता रहे है | विश्व में 85 टीमें है जहा क्रिकेट मैच खेला जाता है | लेकिन ये टीमें अभी t20 मैच ही खेला करती है |
दिवसीय क्रिकेट मैच की टीमें:- Australia ,India , new Zealand , England, Pakistan South Africa, Bangladesh, Sri Lanka West Indies ,Afghanistan ,Ireland, Scotland, Zimbabwe, Netherlands, Nepal ,Oman ,Namibia, United States, UAE ,Papua New Guinea
यह वह टीमें है जिनके पास एक दिवसीय मैच खेलने का अनुभव प्राप्त हैऔर जिन्होंने किसी न किसी टीम के साथ क्रिकेट मैच खेला भी है | नेताप और UAE की टीमों ने टॉप 20में अपनी जगह बनाई |
जिस तरह से दुनियां के देशों में क्रिकेट फ़ैल रहा है, लोगों के अन्दर का प्रोत्साहन दिख रहा है ,उससे लगता है आने वाले कुछ वर्षों में क्रिकेट का त्यौहार मनाया जाना लाजमी होगा |
Duckworth Lewis System; डकवर्थ लुईस का नियम किसने बनाया| पूरी जानकारी
USA Cricket Board of Directors बोर्ड डायरेक्टर कौन-कौन है?
वैसे तो नेपाल क्रिकेट टीम ने international cricket 1988 से नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एफिलिएट सदस्य बन गया था जो बाद में 1996 क्रिकेट एसोसिएट बना उसके बाद 2014 जून में नेपाल को आईसीसी ने 20-20 अंतरराष्ट्रीय का सदस्यता से सम्मानित किया और 15 मर्च 2018 से एक दिवसीय क्रकेट खेलना का सौभाग्य प्राप्त हो गया |