अमेरिका ने क्रिकेट मैच खेलना उस समय शुरू किया जब ज्यादातर देश बने भी नही थे, कुछ देश 19वीं सदी में बने और कुछ उससे पहले, लेकिन अमेरिका का क्रिकेट इतोहस बहुत पुराना है| जैसे – जैसे समय बीतता बढता गया अमेरिका के लोगों ने और वहाँ की सरकारों ने क्रिकेट स्पोर्ट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अब 90 के दशक से वहाँ की सरकारों ने थोडा बहत ध्यान देना शुरू किया |
जब से USA Cricket Board बना है तब से यहाँ की क्रिकेट भी बेहतर हुयी है ज्यादातर रहने वाले लोगो को खेलने का मौका भी मिला, ही हाल ही में यूएसए क्रिकेट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स(USA Cricket Board of Directors )12 मई 2020 गठन हुआ जिसमें 10 डायरेक्टर है |
Sports Report
World cup USA टीम में कितने देश के खिलाडी खेल रहे है ?
यूएसए क्रिकेट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स:-
अमेरिका का क्रिकेट इतिहास (History of USA cricket 1709 -1844) | सम्पूर्ण जानकरी
इस बोर्ड में 10 डायरेक्टर है जिनमे से सबको अलग- अलग करी दिया गया लेकिन खास बात यह कि ज्यदातर भारतीय है या हम ये कहने सब के सब Board of Directors भारतीय है
अतुल राय – क्लब निदेशक (अंतरिम अध्यक्ष),अविनाश गाजे – व्यक्तिगत निदेशक,वेणु पिसिके – व्यक्तिगत निदेशक,कुलजीत सिंह-निज्जर व्यक्तिगत निदेशक,सुशील नाडकर्णी – लीग निदेशक,नादिया टी। ग्रुनी – महिला खिलाड़ी निदेशक,श्रीनी साल्वर – पुरुष खिलाड़ी निदेशक,कैथरीन कार्लसन – स्वतंत्र निदेशक,रोहन सजदेह – स्वतंत्र निदेशक,पराग मराठे – स्वतंत्र निदेशक
चाहे हम अंतरिम अध्यक्ष की बात करे यां लीग निदेशक की ज्यादातर board ऑफ़ directors भारतीय मूल के है जो बहुत समय से USA में रह रहे है और यही कारन है कि जब हम USA cricket टीम को देखते है तो
अतुल राय क्लब निदेशक USA Cricket Board अंतरिम अध्यक्ष:-
यह एक लंबे समय से अमेरिकी क्रिकेट प्रशासक हैं, जो दो दशकों से अधिक समय से विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में शामिल हैं। इन्होने अमेरिका में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला युवा और विकास कार्यक्रम शुरू किया था और इसी दौरान इन्होने दक्षिणी कैलिफोर्निया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य भी किया। 2018 में वह नवगठित यूएसए क्रिकेट बोर्ड के लिए चुने गए|
ये दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र का एक दीर्घकालिक निवासी है, वर्तमान में सांता बारबरा, सीए में रहते है और 20 से अधिक वर्षों से एक निजी दंत चिकित्सक का अभ्यास कर रहा थे|
पराग मराठे (Paraag Marathe) USA Cricket Board स्वतंत्र निदेशक:-
सैन फ्रांसिस्को एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष और फुटबॉल संचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं, जहां उन्होंने एनएफएल फ्रेंचाइजी के साथ 20 साल बिताए हैं यह भी भारतीय मूल के है इन्होने अपना पूरा करियर sports क्लब की देख रेख में लगे रहते थे |
मराठे सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र से हैं जिन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए पूरा करने से पहले यूसी-बर्कले गए थे।
अविनाश गाजे (Avinash Gaje) USA Cricket Board:-
यह एक उत्साही क्रिकेटर, जुनूनी प्रशंसक और लंबे समय से उत्सुक प्रशासक रहे है और वह न्यू जर्सी सॉफ्टबॉल क्रिकेट लीग के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, अविनाश गाजे (Avinash Gaje) , न्यू जर्सी में रहते हैं और उनके पास ऑपरेशंस मैनेजमेंट में एमबीए और बी.ई. बॉम्बे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अनुभव है|