जब हम क्रिकेट की बात करते है तो सबसे पहले क्रिकेट के इतिहास की बात आती है, इस खेल की शुरूआत कहाँ से हुयी? इसका इतिहास क्या है?सबसे पहला अंतराष्टीय क्रिकेट मैच किन दो टीमों ने खेला? यहाँ पर क्लिक करके इन सबके बारे में पता कर सकते है, यहाँ उस क्रिकेट टीम के बारे में बतायेंगे जो भारतीय इतिहास के पहले मैच में खेली थी|
दुनियां में क्रिकेट का इतिहास:-
कहते है जिन- जिन देशों पर इंग्लैंड ने कब्ज़ा किया उन देशों से क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है चाहे भारत की बात हो या अमेरिका की, या फिर कनाडा जैसे देश की, इन देशों में सबसे पहले क्रिकेट देखने को मिलता है यहाँ टेस्ट क्रिकेट टीम की बात करेंगे
एक तरफ अंग्रेजों ने दुनिया को क्रिकेट खेलना सिखाया वही दूसरी तरफ इस टीम ने 20 वर्षों तक कोई बड़ी ट्रोफी नहीं जीती थी
- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031
- 1983 वर्ल्ड कप, टीमें, विजेता, सबसे ज्यादा रन , विकेट
- 1979 विश्वकप, टीमें, विजेता, उपविजेता
- 1975 विश्वकप टीमें, मैदान, सेमीफाईनल, फ़ाइनल
- दुनियां में क्रिकेट और फुटवाल का इतिहास 1586 से शुरू हुआ है
भारत में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत:-
किताबों और रिसर्च से यह देखा जा सकता है भारत में क्रिकेट की शुरुआत 1880 के आस- पास की है एस समय अंग्रेज अधिकारी और भारत के राजा महाराजा साथ में क्रिकेट खेला करते थे और इसी लिए भारत में आजादी के बाद से क्रिकेट को इतनी लोकप्रियता भी मिली
एक तरफ भारत में क्रांतिकरी आन्दोलन में लगे हुए थे वाही दूसरी तरफ देश और दुनिया में अंग्रेजों का कानून खत्म होने को था , वर्ष 1930 के बाद जब ऐसा लग रहा था कि कुछ वषों के बाद भारत से अंग्रेज चले जायेंगे उसी समय इंग्लैड के किंग जॉर्ज पंचम ने भारतीय टीम इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का आमंत्रण भेजा
कुछ वर्षों के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होती है, जिस दिन भारतीय टीम इंग्लैंड पहुची वो दिन 26 जून 1932 था |
भारत की पहली टेस्ट क्रिकेट टीम:-
भारत की पहली क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ी इस प्रकार है |यहाँ क्लिक करें
Amar Singh – क्रिकेट क इतिहास को पड़ने और समझने बाले इनके नाम को कभी भुला नहीं सकेंगे , यह वह खिलाडी हुए जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में पहला 50 रन बनाया और इसके साथ – साथ पहला छक्का मरने बाले खलाड़ी है
पूरा नाम लधाभाई नाकुम अमर सिंह है इनका जन्म दिसम्बर 04, 1910, राजकोट, गुजरात में हुआ था इनकी मृत्यु21 मई, 1940, जामनगर, गुजरात, (29 वर्ष 169 वर्ष की आयु) में हुयी
Bahadur kapadia जन्म 9 अप्रैल 1900 को मुंबई में हुआ था जनवरी एक भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्होंने 1920 से 1935 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था यह उस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज थे जो टीम 1932 में इंग्लैड के दौरे पर गयी थी
1 जनवरी 1973 को हमेसा के लिए दुनिया से चले गये
Gumal Mohammad-इनका जन्म 12 जुलाई, 1898 भारत में हुआ था यह एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ- साथ निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे
यह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते थे इसके साथ- साथ बायां हाथ मध्यम तेज गेदबाज हुआ करते थे | वर्ष 1932 के पहले टेस्ट मैच में कुछ ज्यादा हासिल नहीं कर सके लेकिन अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में जरूर दर्ज करा लिया
21 जुलाई, 1966, कराची, सिंध, पाकिस्तान, (उम्र 68 वर्ष 9 दिन) इनकी मृत्यु हो गयी और हमेसा के लिए इस दुनिया से चले गये |
इस टीम में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर भी थे जिनका जन्म तो भारत में हुआ था लेकिन मृत्यु पाकिस्तान में हुयी:-
Jahangir khan- यह एक ऐसे क्रिकेटर थे जो सबसे ज्यादा पड़े- लिखे होने के बावजूद भी क्रिकेट खेला करते थे, इनका जन्म 1 फरवरी 1910 को बस्ती जालंधर में हुआ था लेकिन इनकी मृत्यु पाकिस्तान में हुयी
यह एक ऐसे पहले मुसलमान थे जिन्होंने सबसे पहले भारत के प्रथम श्रेणी के मैच खेले
एक लंबे, तेज-मध्यम गेंदबाज और दाएं हाथ के उपयोगी बल्लेबाजी किया करते थे, अपने नाम के आगे डाक्टर लगाने से महत मशहूर और चर्चित नाम हो गया , इन्होने 23 जुलाई 19 88 को लाहौर के अंतिम सासें लीं
- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031
- 1983 वर्ल्ड कप, टीमें, विजेता, सबसे ज्यादा रन , विकेट
- 1979 विश्वकप, टीमें, विजेता, उपविजेता
- 1975 विश्वकप टीमें, मैदान, सेमीफाईनल, फ़ाइनल
- दुनियां में क्रिकेट और फुटवाल का इतिहास 1586 से शुरू हुआ है
Janardand navle – कहते है कि इस दुनियां में किसी न किसी को खेलों से इतनी मोहब्बत हो जाती है वो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है यह कहानी janardand navle पर भी लागू होती है |
इनका जन्म 7 दिसंबर 1902 को पुलगाँव में हुआ था शुरु से ncc कैडर की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे इसी लिए इन्होने 1932 में अंग्रेजों की टीम को अपने घुटने पर ला दिया था |
7 दिसम्बर 1979 को पुणे में इनकी म्रत्यु हो गयी |
joginder singh – इनका जन्म 7 जुलाई 1904 को महाराष्ट्र में हुआ था , सिक्ख कम्युनिटी से आने के बाबजूद भी क्रिकेट में बहुत रूचि रखते थे , इसी लिए वर्ष 1932 में भारतीय टीम के साथ इंग्लैड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ गये थे हालाकिं इन्होने वहाँ पर कोई भी नहीं मैच खेला |
1940 में इनकी म्रत्यु हो गयी |
1932 भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान :-
K S Limbdi (voice captain)– यह अपने जमाने के राजा हुआ करते थे और इनका सम्बन्ध गुजरात के पोरबंदर से हुआ करता था , 23 अक्तूबर 1902 को गुजरात के लम्बी में इनका जन्म हुआ
यह एक जबरदस्त दाएं हाथ के बल्लेबाज हुआ करते थे इन्होने कैम्ब्रिज में द लेयस में अपना क्रिकेट सीखा और भारत में कुछ खेल खेले, यह 1932 के भारत की तरफ से इंग्लैंड दौरे के लिए उप-कप्तान के रूप में चुने गये थे क्यों कि यह एक बहुत अच्छे दायें हाथ के बल्लेबाज हुआ करते थे टेस्ट क्रिकेट टीम में बहुत अहम भूमिका निभाई थी
10 नवम्बर 19 62 को भावनगर गुजरात में 62 वर्ष की आयु में इनका निधन हो गया
Lall Singh – लाल सिह अपने जमाने में बहुत अच्छे क्रिकेट खेला खरते थे इनका जन्म 16दिसंबर 1909 को मलेसिया में हुआ घर सम्पन होने के कारण यह क्रिकेट खेलने के सौकीन थे इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण था कि यह उत्कृष्ट भारतीय क्षेत्ररक्षक थे
इन्होने 1932 में इंग्लैंड के दौरे लोड्स के मैदान पर भारत की तरफ से क्रिकेट मैच खेला था 19 नवम्बर 1985 को यह दुनियां छोड़ कर चले गये
Mohammad nissar – यह एक ऐसे खिलाडी जिनका जन्म तो भारत में हुआ था लेकिन जब इनकी मृत्यु हुयी तो इन्होने पाकिस्तान को चुना, इनका जन्म 1 अगस्त 1910 को होशियारपुर पंजाब में हुआ
यह एक ऐसे क्रिकेटर थे, जो स्वतंत्रता-पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम और भारत और पाकिस्तान की घरेलू टीमों के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में खेले
इनकी मृत्यु 11 मार्च 19 63 को पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुयी |
Naoomal Jeoomal इसका जन्म 17 अप्रैल 1904 करांची में हुआ था जोकि अब पाकिस्तान के हिस्से में आता है,
यह वह व्यक्ति है जिसने अपने देश के लिए पहले टेस्ट मैच (1932 में लॉर्ड्स में) में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की, बहुत तेज तर्रार बल्लेबाजी के बावजूद इन्होने इंग्लैंड के तेज बोलिंग के पसीने छुटा दिए थे
इन्होने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया लेकिन बीमारी की वहज से इनका 76 वर्ष की आयु में 18 जुलाई को बॉम्बे में निधन हो गया
Niriman marshal – इनका जन्म 27 फरवरी 1923 को हुआ था जब भारतीय टीम 1932 में इंग्लैंड के लिए गये थी उस समय सबसे कम उम्र के यही खिलाडी थे |
हालांकि यह सलामी बल्लेबाज के रूप में ज्यादा क्रिकेट खेलना पसंद करते थे इसी लिए अपने कारनामों के माध्यम से इन्हेंअधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुयी |
Natvarsinhji bahadur (maharaja of porbandar)– इनके बारे में जितना भी लिखा और पड़ा जाये उतना कम है , उस समय के राजा महाराजाओं में गिने जाने वाले Natvarsinhji bahadur क्रिकेट के बहुत सौकीन हुआ करते थे |
कहते है इस खिलाडी की वजह से ही भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जा सकी थी
Nazir Ali – जब भी क्रिकेट के इतिहास की बात आएगी तो इस क्रिकेटर का नाम हमेसा लिखा जायेगा
इन्होने दक्षिणी पंजाब के लिए कई वर्षों तक क्रिकेट खेला नजीर अली ने प्रथम श्रेणी के करियर में बहुत कुछ किया है , आज के युवा इन्ही को पदकर क्रिकेट खेला करते है
इन्होने अपने 25 वर्षों तक क्रिकेट को इतना फैला दिया , जब भी प्रथम श्रेणी की बात आती है तब इनका नाम लिखा जाता , इन्होने अपने कैरियर में लगभग 3500 रन बनाए।
Phiroze palia – जन्म 5 सितम्बर 1910 मुंबई, इनका जन्म के बाद माता-पिता नहीं चाहते थे कि यह क्रिकेटर बने लेकिन जो किस्मत में होता है आखिर वही मिलता है
यह बाएं हाथ के बल्लेबाजी बहुत आकर्षक करते थे, रूढ़िवादी धीमी बाएं हाथ स्पिनर के तौर पर एक उपयोगी गेंदबाज थे जब भारतीय टीम 19 32 में इंग्लैंड गयी उस समय सबसे अधिक इनकी गेदबाजी से अपेक्षा की गई थी
निश्चित तौर पर यह खरे भी उतरे, इनकी मृत्यु 8 सितम्बर 1981 को अपने निवास बैंगलोर में आखिरी सांसे ली|
Sankarrao Godamble– जन्म 1 मार्च 1899 मुंबई, यह अपने जमाने के बहुत बेहतरीन गेंदबाज हुआ करते थे |
कहते है जब शंकरराव गोडाम्बे तेज गेंदबाजी किया करते थे उस समय विरोधी टीम कहीं टिक नहीं पाती थी इसके साथ-साथ यह उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज थे 1932 के इंग्लैंड के दौरे पर एक ट्रायल में 44 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
6 दिसंबर 1969 को मुंबई में इनका देहांत हो गया और हमेसा के लिए दुनियां को अलविदा कह गये |
Sorabji colah – इनका जन्म 22 सितम्बर 1902 को मुंबई में हुआ था इनको आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना था इसकी लिए 1932 में इंग्लैंड के पहले दौरे के लिए स्वचालित विकल्पों में से एक थे
उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत क्रिकेट खेली लकिन ज्यादा दिनों तक अपना योगदान नहीं दे सके |
11 सितम्बर 1950 मुंबई में इनकी मृत्यु हो गयी और हमेसा के लिए दुनियां छोड़ कर चले गये |
Syed wazirali– यह उस समय के भारतीय खलाड़ी थे जब भारत और पाकिस्तान का बटवारा नही नहीं हुआ था, हलाकि इन्होने बहुत कम क्रिकेट खेला है लेकिन जब भी क्रिकेट खेला करते थे उस समय अच्छे- अच्छे खिलाडियों के पसीने छूट जाते थे
1932 टेस्ट क्रिकेट टीम मैच के एक खिलाड़ी हुआ करते थे इसके कुछ वर्षों बार ही पूर्व क्रिकेटर मेजर सैयद वजीर अली का एपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन के बाद 17 जून को कराची में 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया
भारतीय टीम के कप्तान :-
C k Nayudu caption- क्रिकेट के इतिहास में यदि किसी को सबसे ज्यादा यद् रखा जायेगा तो भारत के पहले क्रिकेट कप्तान हो याद रखा जायेगा इनका नाम सीके नायडू है यह भारतीय क्रिकेट के पहले सुपरस्टार थे
जब क्रिकेट की शुरुआत हुयी उस समय यह बड़े- बड़े बड़े छक्के लगाने की शक्ति के लिए जाने जाते थे
- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, नियम, टीमें, 2023-2031
- 1983 वर्ल्ड कप, टीमें, विजेता, सबसे ज्यादा रन , विकेट
- 1979 विश्वकप, टीमें, विजेता, उपविजेता
- 1975 विश्वकप टीमें, मैदान, सेमीफाईनल, फ़ाइनल
- दुनियां में क्रिकेट और फुटवाल का इतिहास 1586 से शुरू हुआ है