Home » लेग स्पिनर रेहान अहमद के पिता का क्या नाम है ?

लेग स्पिनर रेहान अहमद के पिता का क्या नाम है ?

by Ravi pal
0 comment

इंग्लैण्ड के क्रिकेटर रेहान अहमद जन्म ( 23 अगस्त 2004) उस दौर में हुआ जब इंग्लैण्ड के महान क्रिकेटर कप्तान नासिर हुसैन, एंड्रयू फिलिंटाप और डैरेन गाफ जैसे खिलाडी अपने कैरियर के बहुत ऊँचे पड़ाव पर थे लेकिन उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि दुनिया के अलग अलग देशों से आये लोगों के बच्चे उस टीम से खेलेंगे जिस देश ने उन देशों को गुलाम बना कर रखा, और खास बात यह है कि जब रेहान अहमद ने अपना पहला पदार्पण मैच खेता उस समय भी इंग्लैण्ड के महान क्रिकेटर नासिर हुसैन ने उन्हें कैप दी थी |

“क्या किसी ने सोचा था, जिस क्रिकेटर के माता- पिता पाकिस्तान से जन्मे हो और उसका लड़का पाकिस्तान के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेल रहा हो”

क्रिकेटर रेहान अहमद के पिता का पूरा परिचय:

रेहान के पिता का पूरा नाम “नईम अहमद खान और मां मुसरत हुसैन है इसके पिता का जन्म पाकिस्तान के कराची में 20सितम्बर 1952 हुआ था जो उस समय का सिंध पाकिस्तान कहा जाता था, खेल में बहुत सौकीन होने के कारण इन्होने पाकिस्तान क्रिकेट एकेडमी से जुड़ गये और क्रिकेट खेलने लगे,लेकिन उस समय पाकिस्तान के हालत सही न होने के कारण इग्लैंड में जा बसे|

वैसे तो क्रिकेटर रेहान अहमद के पिता ने अपने जीवन में बहुत क्रिकेट खेली लेकिन जो पन्नों में दर्द आंकडे है वो इस प्रकार है-: “प्रथम श्रेणी में बहुत क्रिकेट खेली,हालाकिं अंतराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका  मिला जिसमे उन्होंने 0 रन बनाये और 0 विकेट लिया”

रेहान के पिता का पूरा क्रिकेट करियर

क्रिकेटर रेहान के पिता कहते है कि उनका सपना था कि वो अपने जीवन में कुछ अंतराष्ट्रीय मैच खेलें लेकिन लेकिन उस दौर में क्रिकेट का इतना बुखार नहीं था जितना आज के दौर में है , उनका हमेसा से एक सपना था कि उनके तीन बेटों में से एक बेटा इंग्लैण्ड की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने और यही कारण है जब क्रिकेटर रेहान अहमद अपना पदार्पण मैच खेल रहे थे तो उनके पिता उसी मैदान में मजूद थे|

रेहान के पिता नईम अहमद खान का क्रिकेट करियर:

पूरा नाम        जन्मबेटिंग
नईम अहमद खान20सितम्बर 195220सितम्बर 1952
टीमें क्रिकेट टीम ,पाकिस्तान विश्विद्यालय क्रिकेट टीम –, नेशनल क्रिकेट टीम पाकिस्तान,कराची क्रिकेट बोर्ड ,नेशनल बैंक पाकिस्तान
इंग्लैण्ड के क्रिकेटर रेहान अहमद कितने भाई है ?

बहुत लोगों ने जानने की कोशिश की है कि इंग्लैण्ड क्रिकेटर रेहान अहमद कितने भाई है हम आपको बता दें , इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के सबसे कम उम्र के गेंदबाद स्पिनर रेहान अहमद के दो भाई हैं,  जिनका नाम रहीम (बड़ा वाला) और फरहान (छोटा) है । और ये दोनों भाई भी क्रिकेट अकेडमी में क्रिकेट खेलते है ”

You may also like

Leave a Comment

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!